Last Updated: Wednesday, May 29, 2013, 22:54
नई दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के ‘टीम प्रिसिंपल’ गुरूनाथ मयप्पन के खिलाफ लगाये गये स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोपों की जांच के लिये गठित तीन सदस्यीय आयोग के मामले में आज थोड़ा संयम बरतने के लिये कहा। गावस्कर ने कहा, ‘‘यह फैसला किया गया है कि आयोग जांच करेगा। अभी मैं इतना ही कह सकता हूं कि आयोग को अपना काम करने देना चाहिए। हमें थोड़ा संयम बरतना होगा। दो सेवानिवृत जजों और सचिव संजय जगदाले जिनके दिमाग में केवल भारतीय क्रिकेट के हितों की बात निहित है, उनकी ईमानदारी पर संदेह करना हास्यास्पद है। ’’ अभी मुख्य मुद्दा यह है कि क्या श्रीनिवासन को जांच पूरी होने तक अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए लेकिन गावस्कर ने उनका पक्ष लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘इसकी क्या गारंटी है कि यदि श्रीनिवासन अध्यक्ष नहीं हों तो जांच निष्पक्ष होगी। ’’ सवाल उठाया गया कि दोनों सेवानिवृत जज दक्षिण भारत के हैं तो गावस्कर ने व्यंग्यात्मक जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यही वजह है कि हमारे पास भारतीय कोच नहीं है क्योंकि हमेशा क्षेत्रीय पक्षपात को लेकर सवाल उठाये जाएंगे। यदि दक्षिण भारत के जज स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच नहीं कर सकते तो फिर जांच के लिये किसी विदेशी को बुलवा लो। केवल विदेशी ही स्वतंत्र और तटस्थ हो सकते हैं। ’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 29, 2013, 22:54