Last Updated: Friday, April 6, 2012, 08:42
नई दिल्ली : युवराज सिंह अपने फेफड़े में घातक ट्यूमर के लिये कीमोथेरेपी लेने के बाद उबरने की प्रक्रिया में हैं और इस भारतीय क्रिकेटर को महान साइकिंलिग स्टार लांस आर्मस्ट्रांग से प्रेरणादायी वीडियो संदेश मिला है जो खुद कैंसर से उबरने में सफल रहे हैं ।
युवराज ने आर्मस्ट्रांग के संदेश के लिंक के साथ ट्वीट किया, ‘मुझे अपने असल जिंदगी के नायक (लांस आर्मस्ट्रांग) से बहुत विशेष और प्रेरणादायी संदेश मिला है।’ आर्मस्ट्रांग लगातार रिकार्ड सात बार टूर डि फ्रांस जीत चुके हैं । इस 19 सेकेंड के वीडियो में उन्होंने युवराज को आगे बढ़ते रहने को प्रेरित किया है।
इस 40 वर्षीय अमेरिकी साइकिलिस्ट ने कहा, ‘हैलो यूवी, मैं लांस आर्मस्ट्रांग हूं और आपका अस्पताल से आने पर स्वागत है। जब से आपके ट्यूमर की बात पता चली है, हर दिन प्रत्येक घंटे मैं तुम्हारे बारे में सुन रहा हूं, तुम्हारे काफी सारे प्रशंसक हैं। अब तुम स्वस्थ हो, इससे हम काफी खुश हैं । अच्छी जिंदगी जियो, पीछे मुड़कर मत देखो बस मजबूती से आगे बढ़ते रहो।’
युवराज सोमवार को अमेरिका से स्वदेश लौट रहे हैं, उन्हें 18 मार्च को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 14:12