Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 13:39

वाशिंगटन : डोपिंग की बात सार्वजनिक रूप से कबूलने के बाद साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग के खिलाफ अमेरिकी सरकार कानूनी कार्रवाई कर सकती है ।
मीडिया रपटों के अनुसार आर्मस्ट्रांग ने ओपरा विनफ्रे को दिये इटरव्यू में प्रतिबंधित दवाओं के इस्तेमाल की बात कबूल की है । पिछले साल टूर दे फ्रांस के सातों खिताब गंवाने के बाद आर्मस्ट्रांग का यह पहला इंटरव्यू है जो कल दिखाया जायेगा ।
अब तक वह डोपिंग के आरोपों का खंडन करते आये हैं । अमेरिकी डोपिंग निरोधक एजेंसी की 1000 पन्नों की रिपोर्ट के बाद भी उन्होंने आरोप कबूल नहीं किये ।
खेल वकील ब्रायन सोकोलो ने कहा कि अब चूंकि उसने डोपिंग की बात स्वीकार कर ली है जो धोखेबाजी का मामला दर्ज करना आसान होगा । गोल्डन गेट यूनिवर्सिटी में कानून के प्रोफेसर पीटर कीन ने कहा कि 1998 से 2004 तक सरकार से स्पांसरशिप लेने के लिये आर्मस्ट्रांग पर आपराधिक अभियोजन लगाया जा सकता है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 13:39