Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 14:13

वाशिंगटन : लांस आर्मस्ट्रांग ने कहा कि वह साइक्लिंग में डोपिंग धोखाधड़ी की जांच में अमेरिका की डोपिंग रोधी एजेंसी (यूएसएडीए) का सहयोग नहीं दंगे लेकिन वह अन्य डोपिंग रोधी जांच में मदद के लिये तैयार रहेंगे। इस कदम से आर्मस्ट्रांग का विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा उन पर लगे आजीवन प्रतिबंध में कमी नहीं होगी क्योंकि इससे यूएसएडीए को डोपिंग के मामलों की जांच के लिये उनकी मदद के बिना ही आगे बढ़ना होगा।
आर्मस्ट्रांग ने अपने अटार्नी टिम हरमैन के जरिये जारी बयान में कहा कि कई कारणों से लांस यूएसएडीए के प्रयासों में भागीदार नहीं बनेंगे। यूएसएडीए की जांच के बाद डोपिंग में लिप्त पाये जाने से आर्मस्ट्रांग से सात टूर डि फ्रांस खिताब छीन लिये गये थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 21, 2013, 14:13