Last Updated: Monday, January 28, 2013, 13:34
वाशिंगटन : अमेरिकी डोपिंग निरोधी एजेंसी (यूएसएडीए) के प्रमुक ट्रेविस टायगार्ट ने कहा है कि टॉक शो प्रस्तोता ओपराह विनफ्रे के साथ इस महीने की शुरुआत में साक्षात्कार के दौरान साइकिल चालक लांस आर्म्सट्रांग ने झूठ बोला था।
आर्म्सट्रांग ने उस साक्षात्कार में स्वीकार किया था कि वह अपने पूरे करियर के दौरान प्रदर्शन सुधारने वाली दवाओं का सेवन करते रहे। सीबीएस के कार्यक्रम `60 मिनट्स` में शनिवार को ट्रेविस ने कहा कि आर्म्सट्रांग ने 14 जनवरी को ओपराह के साथ साक्षात्कार के दौरान कई मुद्दों को लेकर झूठ बोला था।
ट्रेविस ने कहा कि उन्होंने आर्म्सट्रांग को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्हें जांच के दौरान पूरी तरह साथ देने के सम्बंध में अपनी राय 6 फरवरी तक देने को कहा है। आर्म्सट्रांग ने अगर ऐसा किया तो विश्व डोपिंग निरोधी एजेंसी के नियमों के तहत उन पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध में कुछ कमी लाई जा सकती है।
ट्रेविस के मुताबिक आर्म्सट्रांग ने ओपराह के सामने झूठ बोला था कि उन्होंने अंतिम बार प्रदर्शन सुधारने वाली दवा का सेवन 2005 में किया था और वह ईपीओ नाम की एक अन्य प्रतिबंधित दवा के आदी नहीं रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 13:34