Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 09:52

मेलबर्न : बीते वर्ष तीन ग्रैंड स्लैम जीतने वाले विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष स्टार सर्बिया के नोवाक जोकोविक, चौथे वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे और पूर्व चैम्पियन रूस की मारिया शारापोवा आसान जीत के साथ आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।
महिला युगल में भारत की सानिया मिर्जा भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। जोकोविक ने गुरुवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में कोलंबिया के सैंटियागो गिराल्डो को 6-3, 6-2, 6-1 से हराया। अगले दौर में उनका सामना फ्रांस के निकोलस माहुत से होगा, जिन्होंने जापान के तातसुमा इतो को 1-6, 7-6, 6-2, 6-2 से पराजित किया।
मरे ने फ्रांस के ईआर वेसेलिन को 6-1, 6-4, 6-4 से हराया। अगले दौर में वह फ्रांस के माइकल लोर्डा से भिड़ेंगे। लोर्डा ने दूसरे दौर में 32वीं वरीयता प्राप्त रूसी एलेक्स बोगोमोलोव जूनियर को 6-1, 6-3, 4-6, 5-7, 6-4 से हराया। नौवें वरीयता प्राप्त सर्बियाई जानको टिपसारेविक भी तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। टिपसारेविक ने आस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 3-6, 6-2, 7-6, 6-4 से हराया। वह अगले दौर में फ्रांस के रिचर्ड गास्क्वेट से भिड़ेंगे।
गास्क्वेट ने कजाकिस्तान के आंद्रे गोलुबेव को 6-4, 6-2, 3-0 से हराया। चोट के कारण आंद्रे अपना मैच पूरा नहीं कर सके। इसके अलावा छठे वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी स्टार जो विल्फ्रेड त्सोंग और पांचवें वरीयता प्राप्त स्पेनिश दिग्गज डेविड फेरर भी दूसरे दौर की बाधा पार करने में सफल रहे हैं।
त्सोंग ने ब्राजील के रिकाडरे मेलो को 7-5, 6-4, 6-4 से हराया। अगले दौर में वह पुर्तगाल के फ्रेड्रिको गिल से भिड़ेंगे। गिल ने दूसरे दौर में स्पेन के मार्सेल ग्रानोलियर्स को 6-3, 4-6, 6-4, 6-3 से हराया। फेरर ने दूसरे दौर में अमेरिका के रेयान स्वीटिंग को 6-7, 6-2, 3-6, 6-2, 6-3 से पराजित किया। अगले दौर में वह अर्जेटीना के जुआन इग्नासिया चेला से भिड़ेंगे। चेला ने स्पेन के पाब्लो अंदुजार को 6-4, 6-4, 6-3 से हराया। महिला वर्ग में शारापोवा ने अमेरिका की जेमी हैम्पटन को 6-0, 6-1 से हराया। अगले दौर में वह जर्मनी की एंजेलिक क्रेबर से भिड़ेंगी। क्रेबर ने कनाडा की स्टेफानी डुबोइस को 7-5, 6-1 से हराया।
अमेरिकी स्टार और 2010 की चैम्पियन सेरेना विलियम्स भी तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। सेरेना ने चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा को 6-0, 6-4 से हराया। अगले दौर में वह हंगरी की ग्रेटा अर्न से मुखातिब होंगी, जिन्होंने 17वीं वरीयता प्राप्त स्लोवाकिया की डोमिनिका क्लबकोवा को 6-2, 3-6, 10-8 से हराया। सातवीं वरीयता प्राप्त रूसी वेरा ज्योनारेवा भी तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। ज्योनारेवा ने चेक गणराज्य की लुसी हर्राड्रेका को 6-1, 7-6 से हराया। अगले दौर में ज्योनारेवा का सामना रूस की एकाटेरिना माकारोवा से होगा, जिन्होंने 25वीं वरीयता प्राप्त इस्तोनिया की केइया कानेपी की चुनौती 6-2, 7-5 से समाप्त की।
दूसरी वरीयता प्राप्त महिला स्टार चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा भी दूसरे दौर की बाधा पार करने में सफल रही हैं। क्वितोवा ने स्पेन की कार्ला सुआरेज नुवारो को 6-2, 2-6, 6-4 से मात दी। अगले दौर में उनका सामना रूस की 27वीं वरीयता प्राप्त मारिया किरिलेंको के साथ होगा, जिन्होंने कनाडा की एलेक्जेंड्रा वोजनाएक को 6-4, 1-6, 6-2 से हराया। पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला स्टार और 2008 की उपविजेता सर्बिया की एना इवानोविक भी दूसरे दौर की बाधा पार करने में सफल रही हैं।
टेनिस की ग्लेमर गर्ल इवानोविक ने नीदरलैंड्स की मिशेला क्राजिचेक को 6-2, 6-3 से हराया। अगले दौर में इवानोविक का सामना अमेरिका की वानिया किंग के साथ होगा, जिन्होंने रूस की 15वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एनस्तासिया पाब्लूचेंकोवा को 5-7, 6-3, 6-4 से मात दी। महिला युगल वर्ग में सानिया और रूस की एलेना वेस्नीना की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंच गई है। सानिया और वेस्नीना ने ग्रीस की एलेनी डानीलिडोउ और रूस की एलेक्जेंड्रा पानोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-0, 6-2 से पराजित किया।
अगले दौर में सानिया और वेस्नीना का सामना चेक गणराज्य की इवा बिर्नेरोवा और इटली की अल्बर्टा ब्रियांती की जोड़ी से होगी। इस जोड़ी ने आस्ट्रेलिया की स्टेफानी बेंगसन और टायरा काल्डरवुड को 6-4, 6-4 से हराया। बुधवार को भारत को पुरुष युगल मुकाबलों में जीत मिली थी। महेश भूपति और रोहन बोपन्ना तथा लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी अपना-अपना पहले दौर का मुकाबला जीतने में सफल रही थी।
First Published: Thursday, January 19, 2012, 15:22