Last Updated: Saturday, August 18, 2012, 16:12
केनबरा : आस्ट्रेलियन ओपन स्क्वॉश टूर्नामेंट में शुक्रवार को इतिहास रचने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी दीपिका पाल्लीकल सेमीफाइनल में हार गई हैं। दीपिका गोल्ड सीरीज इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में दीपिका विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी इंग्लैंड की लॉरा मासारो से पांच गेम तक खींचे मुकाबले में पराजित हो गईं।
इस टूर्नामेंट का यह सबसे लम्बा मैच रहा। नेशनल कॉनवेंशन सेंटर में खेले गए मुकाबले में दीपिका पहला गेम 7-11 से हार गईं जबकि दूसरी और चौथी गेम दीपिका ने क्रमश: 11-7 और 11-3 से अपने नाम की।
अंतिम गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखी गई लेकिन लॉरा ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए मैच को 11-7, 7-11, 13-11, 3-11, 11-9 से अपने नाम कर लिया।
उल्लेखनीय है कि दीपिका ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका की अमांडा शोबी को 11-5, 11-7, 12-10 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
दीपिका ने मई में एशियाई स्क्वॉश चैम्पियनशिप जीती थी और यह मुकाम हासिल करने वाली वह पहली भारतीय थीं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 18, 2012, 16:12