आस्ट्रेलियाई टीम में अनुभव की कमी: गावस्कर

आस्ट्रेलिया की टीम में अनुभव की कमी: गावस्कर

आस्ट्रेलिया की टीम में अनुभव की कमी: गावस्करनई दिल्ली : अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर नहीं मानते कि आस्ट्रेलिया की वर्तमान टीम भारत का दौरा करने वाली सबसे कमजोर टीम है लेकिन उनका मानना है कि यह भारतीय दौरे पर आने वाली सबसे कम अनुभवी टीम है।

भारत ने सोमवार को आस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बनायी। कई विशेषज्ञों का मानना है कि यह भारतीय दौरे पर आने वाली सबसे कमजोर आस्ट्रेलियाई टीम है। लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर की सोच भिन्न है।

उन्होंने एक समाचार चैनल से कहा, ‘सबसे कमजोर मैं ऐसा नहीं कहूंगा लेकिन हां अनुभवहीन कहूंगा। शायद यह भारत दौरे पर आने वाली सबसे अनुभवहीन आस्ट्रेलियाई टीम है। अनुभवहीनता उनके खिलाफ जा रही है।’

गावस्कर ने इसके बजाय भारत की आस्ट्रेलिया के खिलाफ दबदबे वाले प्रदर्शन के लिये तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘आप विरोधी टीम का चयन नहीं कर सकते हो। विदेशी जो भी टीम उतारते हैं आपको उसके खिलाफ खेलना होता है और भारतीयों ने यही किया। मैं नहीं समझता कि हमें इस पर गौर करना चाहिए कि यह सबसे कमजोर या मजबूत आस्ट्रेलियाई टीम है। जीत जीत होती है जैसे कि शतक-शतक होता है।’

उन्होंने कहा, ‘भारतीय पिछले तीन टेस्ट मैचों में जिस जज्बे के साथ खेले, मैं समझता हूं कि हमें उसकी तारीफ करनी चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, March 18, 2013, 21:02

comments powered by Disqus