Last Updated: Friday, July 26, 2013, 14:11
लंदन : इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने स्वीकार किया है कि एशेज श्रृंखला में आस्ट्रेलिया की परेशानियां बढाकर उन्हें खुशी हो रही है।
बेल ने मौजूदा श्रृंखला से पहले 18 एशेज टेस्ट में सिर्फ 32 की औसत से रन बनाये थे और शेन वार्न ने उन्हें इसके लिये ताने भी मारे थे।
वार्विकशर के स्टार बल्लेबाज बेल ने आखिरकार फार्म में लौटते हुए पिछले तीन एशेज टेस्ट में शतक जमाया है।
बेल ने कहा,‘अपनी पहली एशेज श्रृंखला से मुझे पता था कि मुझे सुधार करना होगा। मैंने जिस आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ शुरुआत की थी, वह बेहतरीन थी। अब मैं आत्मविश्वास से ओतप्रोत हूं और आस्ट्रेलिया को परेशान करके अच्छा लग रहा है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, July 26, 2013, 14:11