Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 13:32

कोलंबो : आईसीसी टी20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर आठ चरण के अपने पहले मुकाबले में भारत पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। टी-20 वर्ल्डे कप में ऑस्ट्रे लिया के खिलाफ सुपर-8 के तहत मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तारन महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि टीम इस मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगी।
इंग्लैंड पर शानदार जीत और स्पिनर हरभजन सिंह के फार्म में लौटने के बाद यह सवाल पैदा हो गया है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम संयोजन क्या होगा । आस्ट्रेलिया ने आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ लीग मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है ।
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संकेत दिया है कि वह पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरेंगे जिससे भारत को एक बल्लेबाज कम करना होगा। ऐसे में सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग या युवराज सिंह में से एक को बाहर रहना होगा। धोनी ने स्वीकार किया कि यह कठिन फैसला होगा। देखना यह होगा कि धोनी सुपर आठ चरण में क्या गेंदबाजी संयोजन अपनाएंगे। तीन स्पिनरों को उतारेंगे या तीन तेज गेंदबाजों को। मौजूदा फार्म के आधार पर लक्ष्मीपति बालाजी डैथ ओवरों में जहीर खान से अधिक प्रभावी हैं।
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में खब्बू बल्लेबाज डेविड वार्नर और माइक हस्सी अहम होंगे जिनके खिलाफ हरभजन प्रभावी हो सकते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ हरभजन का रिकार्ड शानदार रहा है। आर अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ आराम दिया गया। वह अंतिम एकादश में लौटेंगे। वहीं, इरफान पठान का भी खेलना तय है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 13:32