Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 21:46

मुंबई : अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को मंगलवार को आर्डर आफ आस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि 1991-92 में आस्ट्रेलिया के पहले दौरे ने बतौर क्रिकेटर उनमें काफी बदलाव किया और उन्हें मजबूत खिलाड़ी बनने में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का भी थोड़ा योगदान है।
तेंदुलकर ने कहा, ‘1991-92 में आस्ट्रेलिया के दौरे ने बतौर क्रिकेटर मुझे पूरी तरह से बदल दिया। यह मेरे करियर का महत्वपूर्ण क्षण था। साढ़े तीन महीनों ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया।’
उन्होंने यहां समारोह में सम्मान ग्रहण करने के बाद कहा,‘मुझे लगा कि मैं दुनिया के किसी भी आक्रमण के खिलाफ खेलने को तैयार था और मैं यह कह सकता हूं कि मुझे मजबूत क्रिकेटर में तब्दील करने में आस्ट्रेलिया का भी कुछ योगदान था।’
तेंदुलकर ने कहा कि अपनी मानसिक मजबूती के लिए मशहूर आस्ट्रेलियाई भी बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ करते हैं।
उन्होंने कहा,‘हम सभी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कड़े प्रतिद्वंद्वी के रूप में जानते हैं लेकिन जब आप उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हो तो आपकी सभी तारीफ करते हैं। ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैंने अच्छे खासे रन बनाए थे और टेस्ट श्रृंखला में दो शतक भी जमाए थे।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 21:46