आस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट ड्रा

आस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट ड्रा

आस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट ड्राएडिलेड : अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे फाफ डु प्लेसिस ने सोमवार को यहां पांचवें और आखिरी दिन एक छोर पर टिके रहकर नाबाद शतक जमाया जिससे एक समय हार के कगार पर खड़े दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेरकर दूसरा टेस्ट मैच ड्रा करा दिया।

मैन आफ द मैच डु प्लेसिस ने अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता का शानदार नमूना पेश करते हुए विषम परिस्थितियों में लगभग आठ घंटे क्रीज पर बिताए। वह आखिर में 110 रन बनाकर नाबाद रहे जिसके लिए उन्होंने 376 गेंदें खेली और 14 चौके लगाए।

दक्षिण अफ्रीका ने 430 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 248 रन बनाकर मैच ड्रा करवाया। ब्रिस्बेन में खेला गया पहला मैच भी ड्रा रहा था। इस तरह से अब दोनों टीमों के बीच पर्थ में शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से श्रृंखला का फैसला होगा।

दक्षिण अफ्रीका को नंबर एक रैंकिंग से हटाने के लिए आस्ट्रेलिया को यह श्रृंखला हर हाल में जीतनी होगी। मैच अंतिम क्षणों में काफी रोमांचक बन गया था। तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने डेल स्टेन (शून्य) को मिड विकेट पर कैच कराने के बाद रोरी क्लेनवेल्ट (3) को यार्कर पर बोल्ड किया।

सिडल ने आखिरी ओवर में दो विकेट हासिल करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन मोर्ने मोर्कल ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। श्रृंखला में यह दूसरा अवसर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने आस्ट्रेलिया को जीत से रोका।
इससे पहले ब्रिस्बेन में भी आस्ट्रेलिया को जीत से महरूम होना पड़ा था। इस बीच दो अवसरों पर डु प्लेसिस को डीआरएस के कारण जीवनदान मिला। दोनों अवसरों पर अंपायर बिली बोडेन ने उन्हें आउट दे दिया था लेकिन निर्णय समीक्षा प्रणाली से अंपायर गलत साबित हो गए।

जब डु प्लेसिस 94 रन पर खेल रहे थे तब विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने उन्हें जीवनदान दिया था। तेज गेंदबाज हिल्फेनहास की गेंद पर वेड विकेट के पास खड़े थे और इसलिए मुश्किल कैच लेने में नाकाम रहे। इसके अलावा जब वह 33 रन पर थे तो उन्होंने माइकल क्लार्क की गेंद आगे बढ़कर पैड से रोकी। बोडेन ने उन्हें आउट दे दिया लेकिन रीप्ले से साफ हो गया कि गेंद लाइन से बाहर जा रही थी।

इसके बाद जब वह 37 रन पर थे तब क्लार्क की गेंद पर फिर से बोडेन ने एलबीडब्ल्यू के लिए उंगली उठा दी थी लेकिन रीप्ले से पता चला कि गेंद पैड पर लगी ही नहीं थी। चोटिल जाक कैलिस ने भी इस आलराउंडर का अच्छा साथ दिया। उन्होंने 149 मिनट क्रीज पर बिताए और नाथन लियोन की गेंद पर शार्ट लेग पर एड कोवान को कैच देने से पहले 46 रन बनाए और डु प्लेसिस के साथ 99 रन की साझेदारी की।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने लंच के तुरंत बाद कल के अविजित बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (33 ) का विकेट गंवा दिया था। उन्हें सिडल ने बोल्ड किया।

डिविलियर्स ने 220 गेंद खेली और एक बार भी गेंद सीमा रेखा तक नहीं पहुंचायी। उन्होंने डु प्लेसिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 68 ओवर में 89 रन की साझेदारी की। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 26, 2012, 15:08

comments powered by Disqus