आस्ट्रेलिया में उड़ाया आर्मस्ट्रांग का मजाक

आस्ट्रेलिया में उड़ाया आर्मस्ट्रांग का मजाक

आस्ट्रेलिया में उड़ाया आर्मस्ट्रांग का मजाक सिडनी: आस्ट्रेलिया की एक लाइब्रेरी तब सुखिर्यों में आ गयी जब उसने बोर्ड लगाकर घोषणा की कि विवादास्पद साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग की सारी किताबों को जल्द ही कथा साहित्य वर्ग में भेज दिया जाएगा। हालांकि यह लाइब्रेरी के कर्मचारी द्वारा किया गया मजाक था।

मैनली लाइब्रेरी में अंशकालिक कर्मचारी के तौर पर काम करने वाले स्टाफ द्वारा लगाये गये नोटिस पर लिखा है, ‘आर्मस्ट्रांग की (गैर-कथा साहित्यिक) सभी किताबें कथा साहित्य वर्ग में भेज दी जायेंगी जिसमें ‘लांस आर्मस्ट्रांग इमेजिज आफ ए चैम्पियन’, ‘द लांस आर्मस्ट्रांग परफोरमेंस प्रोग्राम’ और ‘लांस आर्मस्ट्रांग: द वल्र्डस ग्रेटेस्ट चैम्पियन’ भी शामिल है।’

इस बोर्ड पर एक मुस्कुराता हुआ चेहरा भी बना हुआ था, लेकिन इसे बाद में उतार लिया गया।

मैनली लाइब्रेरी की वेंडी फोर्ड ने कहा कि विश्वविद्यालय के एक युवा छात्र ने मजाक के लिये यह बोर्ड बनाया था जो हफ्ते के अंतिम दिनों में लाइब्रेरी में कुछ घंटों के लिये काम करता है।

उन्होंने ‘द सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा,‘उसने सोचा कि यह मजाकिया होगा।’

उन्होंने कहा कि उसे इतना भी नहीं पता था कि इससे ट्विटर पर हजारों प्रतिक्रियायें आ जायेंगी और अमेरिका तथा यूरोप में खबर बन जायेगी।

फोर्ड ने कहा कि इस कर्मचारी को आंतरिक समीक्षा का सामना करना होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 17:40

comments powered by Disqus