आस्ट्रेलियाई ओपन: पहले दौर में हारी सानिया - Zee News हिंदी

आस्ट्रेलियाई ओपन: पहले दौर में हारी सानिया



मेलबर्न : क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टेनिस में भी भारत को आस्ट्रेलिया से अच्छी खबर सुनने को नहीं मिली तथा एकल में उसकी एकमात्र उम्मीद सानिया मिर्जा सोमवार को यहां वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलियाई ओपन के शुरुआती दौर में ही हारकर बाहर हो गई।

 

सानिया ने बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा को चुनौती तो दी लेकिन सर्विस पर नियंत्रण नहीं होने के कारण महिला एकल के पहले दौर में उन्हें 88 मिनट तक चले मुकाबले में 4..6, 2..6 से हार का सामना करना पड़ा।

 

इसके साथ ही एकल में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई क्योंकि सोमदेव देववर्मन कंधे की चोट के कारण इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहे हैं। भारत की उम्मीदें अब युगल मुकाबलों पर टिकी रहेंगी। कोर्ट नंबर आठ पर खेले गए मैच में सानिया शुरू में लय हासिल नहीं कर पाई और उन्होंने दूसरे गेम में ही अपनी सर्विस गंवा दी और जल्द ही वह 0-3 से पीछे हो गई।

 

इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने लगातार एक दूसरे की सर्विस तोड़ी और ऐसे में दुनिया में 106वें नंबर की सानिया को शुरुआती गलती भारी पड़ी और उन्होंने 47 मिनट में यह सेट गंवा दिया। सानिया ने दूसरे सेट की सकारात्मक शुरुआत की और उन्होंने अपनी पहली दोनों सर्विस बचाई। इस बीच उन्होंने एक बार ब्रेक प्वाइंट लेने की स्थिति भी बनायी लेकिन इसे हासिल करने में असफल रही।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 16, 2012, 17:43

comments powered by Disqus