आस्ट्रेलियाई ओपन: भूपति-सानिया मिश्रित युगल से बाहर

आस्ट्रेलियाई ओपन: भूपति-सानिया मिश्रित युगल से बाहर

आस्ट्रेलियाई ओपन: भूपति-सानिया मिश्रित युगल से बाहरमेलबर्न : सानिया मिर्जा और महेश भूपति के गुरुवार को यहां मिश्रित युगल स्पर्धा में अपने जोड़ीदारों के साथ क्वार्टरफाइनल मैच गंवाने से भारत की आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में चुनौती समाप्त हो गई।

सानिया और उनके अमेरिकी जोड़ीदार बाब ब्रायन को लुसी ह्रादेका और फ्रांतिसेक सर्माक की गैर वरीय चेक गणराज्य जोड़ी से 5 . 7 , 4 . 6 से हार का मुंह देखना पड़ा। भूपति और उनके रूसी जोड़ीदार नादिया पेत्रोव की पांचवीं वरीय जोड़ी जार्मिला गाजदोसोवा और मैथ्यू एबडन की आस्ट्रेलियाई जोड़ी से 3-5, 6-3 , 11-13 से शिकस्त मिली। सानिया और ब्रायन पहले कोर्ट पर उतरे और उन्होंने 37 मिनट में पहला सेट गंवा दिया। प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने दो बार उनकी सर्विस तोड़ी और उन्होंने आठ में से सात ब्रेक प्वाइंट गंवाए। दूसरे सेट का भी यही हाल रहा, जिसमें ह्रादेका और सर्माक ने 28 मिनट में इसे अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं भूपति और पेत्रोवा का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। पहला सेट स्थानीय खिलाड़ियों ने दो सर्विस ब्रेक से हथिया लिया।

लेकिन भूपति.पेत्रोवा ने 35 मिनट तक चले दूसरे सेट में वापसी। इन दोनों ने एक भी ब्रेक प्वाइंट नहीं गंवाया और पांच में से एक को अंक में तब्दील किया तथा 18 विनर लगाकर 1-1 से बराबरी हासिल की। निर्णायक सेट में भूपति.पेत्रोवा ने पांच डबल फाल्ट किए, जिसका खामियाजा उन्हें हारकर उठाना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 24, 2013, 13:49

comments powered by Disqus