Last Updated: Sunday, January 27, 2013, 18:58

मेलबर्न : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद अपने मजबूत इरादों का अच्छा सबूत पेश करके रविवार को यहां एंडी र्मे को हराकर लगातार तीसरी बार आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।
सर्बियाई खिलाड़ी को हालांकि ब्रिटेन के र्मे से कड़ी चुनौती मिली। उन्होंने पहला सेट टाईब्रेकर में गंवा दिया लेकिन आखिर में वह रोड लेवर एरेना में तीन घंटे 40 मिनट तक चले फाइनल में 6-7 (2-7) 7-6 (7-3), 6-3, 6-2 से जीत दर्ज करने में सफल रहे।
जोकोविच को आस्ट्रेलियाई ओपन में चौथा और कुल छठा ग्रैंडस्लैम खिताब है और इससे उन्होंने साबित कर दिया कि वह वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी हैं। पच्चीस वर्षीय जोकोविच लगातार तीन आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाले ओपन युग में पहले और कुल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
उनसे पहले आस्ट्रेलिया के जैक क्राफोर्ड (1931 से 1933) और पांच बार के विजेता राय इमर्सन (1963 से 1967) ने यह कारनामा किया था। दुनिया के तीसरे नंबर के ब्रिटिश खिलाड़ी र्मे ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उन्हें घुटने के नीचे की मांसपेशियों में खिंचाव और पांव की चोट से जूझना पड़ा। जोकोविच ने र्मे को लंबी रैलियों में उलझाकर महत्वपूर्ण मौकों पर अंक बनाए।
जोकोविच की र्मे पर ग्रैंडस्लैम फाइनल में यह दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2011 के आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में भी इस स्काटिश खिलाड़ी को हराया था। इससे र्मे का अमेरिकी ओपन से शुरू हुआ ग्रैंडस्लैम में लगातार 13 जीत दर्ज करने का अभियान भी थम गया।
र्मे ने कहा कि जोकोविच जीत का हकदार था। उन्होंने कहा,‘मैं नोवाक को बधाई देता हूं। यहां उसका रिकार्ड अद्भुत है। उसने यहां जो कुछ किया बहुत कम लोग ऐसा कर पाते हैं। वह चैंपियन बनने का पूरा हकदार था।’
इस जीत से सुनिश्चित हो गया कि जोकोविच दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने रहेंगे जबकि र्मे पहले ही तरह रोजर फेडरर के बाद तीसरे नंबर पर काबिज रहेंगे। मेलबर्न हार्डकोर्ट पर जोकोविच का दबदबा बरकरार रहा।
इस बार वह स्टेनिसलास वावरिंका के खिलाफ पांच सेट तक मुकाबले में जीते तो उन्होंने टामस बर्डिच और डेविड फेरर पर प्रभावशाली जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनायी। पहले सेट में र्मे ने पांच ब्रेक प्वाइंट बचाये और आखिर में इसका फैसला टाईब्रेकर से हुआ।
स्काटिश खिलाड़ी ने टाईब्रेकर में बेहतर प्रदर्शन किया तथा 68 मिनट को चले इस सेट को अपने नाम किया। इसके बाद भी र्मे ने मैच पर अपना नियंत्रण बनाये रखा और जोकोविच को दूसरे सेट के पहले गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट बचाने के लिये संघर्ष करना पड़ा। फिर से दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सर्विस बचाये रखी लेकिन इस बार टाईब्रेकर में जोकोविच की चली और उन्होंने इसके 7-3 से जीतकर दो घंटे 13 मिनट में मैच को बराबरी पर ला दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 27, 2013, 18:58