Last Updated: Tuesday, January 22, 2013, 18:34

मेलबर्न : गत चैम्पियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने चार सेट में टामस बर्डीच को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दूसरी तरफ रूसी स्टार मारिया शारापोवा ने हमवतन एकाटेरिना मकारोवा को करारी शिकस्त देकर केवल नौ गेम गंवाने के नए रिकार्ड के साथ महिला एकल में अंतिम चार का सफर तय किया।
चीन की छठी वरीय ली ना भी संघषर्पूर्ण जीत के साथ अंतिम चार में पहुंच गयी हैं जबकि पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त डेविड फेरर हमवतन स्पेनिश खिलाड़ी निकोलस अलमार्गो के हाथों हार से बाल बाल बचे।
शीर्ष वरीय जोकोविच ने स्टेनिसलास वावरिंका के खिलाफ पांच घंटे चले मुकाबले की थकान से उबरते हुए रोड लेवर एरेना में चेक गणराज्य के पांचवें वरीय बर्डीच को दो घंटे और 31 मिनट में 6-1, 4-6, -1, 6-4 से हराया। वह फाइनल में पहुंचने के लिए फेरर की चुनौती का सामना करेंगे।
जोकोविच ने पिछले साल रफेल नडाल को फाइनल में पांच घंटे और 53 मिनट में हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था। उन्होंने आज अपने प्रदर्शन के बारे में कहा, ‘प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। मैं छोटे मैच की उम्मीद कर रहा था, कोई भी मैच जीतता, नहीं चाहता था कि मुकाबला पांच घंटे से अधिक चले। टामस के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल होता है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 22, 2013, 18:34