Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 10:53

मेलबर्न : भारत के सोमदेव देववर्मन दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी पोलैंड के येर्जी यानोविच से हार गए जबकि सानिया मिर्जा और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई।
सोमदेव को पुरूष एकल के दूसरे दौर में करीब चार घंटे तक चले मुकाबले में येर्जी ने 7-6, 6-3, 1-6, 0-6, 5-7 से हराया।
भारत की सानिया मिर्जा और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल स्पर्धा के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई है। उन्हें स्पेन की सिल्विया सोलेर एस्पिनोसा और कार्ला सुआरेज नवारो की जोड़ी ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में 6-7, 4-7 और 3-6 से हरा दिया।
10वीं वरीयता प्राप्त सानिया और सैंड्स की जोड़ी ने अपनी स्पेन की प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को कड़ा मुकाबला दिया। स्पेन की जोड़ी ने अपने पांचों ब्रेक प्वाइंट्स पर अंक बटोरे जबकि सानिया और सैंड्स आठ में केवल चार ब्रेक प्वाइंट्स पर ही अंक बटोरने में कामयाब हुई। एक समय सानिया और सैंड्स की जोड़ी के पास दूसरा सेट जीतने को बहुत अच्छा मौका था और उसके पास 3-0 की बढ़त भी थी, लेकिन स्पेन जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए पिछड़ने के बावजूद यह सेट भी अपने नाम कर लिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 10:53