Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 15:57

सिडनी : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने गुरुवार को कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए आलराउंडर शेन वाटसन को टीम में शामिल करना चाहिए। उन्होंने इस बात को हास्यास्पद करार दिया कि वाटसन चोटी के छह बल्लेबाजों में शामिल होने के लायक नहीं है।
वाटसन पिंडली की चोट के कारण ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। चयनकर्ताओं ने कहा कि यदि वाटसन गेंदबाजी नहीं करता तो इससे उनका मामला कमजोर पड़ सकता है। चैपल ने हालांकि कहा कि वाटसन गेंदबाजी कर पाये या नहीं उन्हें टीम में होना चाहिए। उन्होंने आस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि यदि मैं आस्ट्रेलियाई एकादश का चयन करने के लिये चयनकर्ता होता और शेन वाटसन को सर्वश्रेष्ठ छह बल्लेबाजों में नहीं होता तो मैं किसी और खेल को देखना पसंद करता।
उन्होंने कहा कि यदि वाटसन खेलने के लिए फिट है और वे उसका बल्लेबाज के रूप में चयन नहीं कर रहे हैं तो यह अजीब है। उसने खुद को बल्लेबाज के रूप में साबित किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 15:57