Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 10:02
पर्थ : भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि टीम पर्थ में 13 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी करेगी लेकिन इसके लिए फार्म में चल रहे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइन अप को दबाव में लाना सबसे अहम होगा।
जहीर ने कहा, ‘इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को भी दबाव में लाया जा सकता है। हम उन्हें दबाव में ला देते हैं लेकिन फिर ढिलायी बरत देते हैं। हमें कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा और मुझे पूरा भरोसा है कि आगामी मैचों में हम इसमें सुधार कर लेंगे। मेलबर्न में गेंदबाज इकाई के रूप में हमारा प्रदर्शन शानदार था । हर गेंदबाज ने योगदान दिया था। सिडनी में विकेट पहले दिन के बाद बदल गया, यह थोड़ा अलग था । यह बहाना नहीं है किन्तु सभी इसे देख सकते थे।’
जहीर ने कहा, ‘पिच पर मूवमेंट बदल गए थे। लेकिन हम इस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाए हैं और गेंदबाजी को देखते हुए मुझे पूरा भरोसा है कि हम 20 विकेट चटका सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि हालांकि रिकी पोंटिंग ने सिडनी में दूसरे टेस्ट में सैकड़ा जड़ा था, लेकिन वह उस तरह के बल्लेबाज नहीं लग रहे थे, जैसे वह हुआ करते थे। मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि पोंटिंग ने अच्छी बल्लेबाजी की । लेकिन रिकी पोंटिंग अब अपनी पुरानी फार्म में नहीं थे। यह उसका नैसर्गिक गेम नहीं है। लेकिन शतक तो शतक ही होता है और इसका पूरा श्रेय उसे मिलता है।’
जहीर ने स्वीकार किया कि सिडनी टेस्ट में टीम की रणनीति कारगर साबित नहीं हुई। हमें आगे बढ़ना होगा। पर्थ का टेस्ट हमारे लिये नये मैच की तरह होगा और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार हैं। कभी कभी आप सभी सही चीजें करते हों लेकिन यह आपके तरीके से नहीं होता । लेकिन हम इस पर्थ टेस्ट पर ध्यान लगाये हैं । श्रृंखला को देखते हुए यह मैच हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण है और हम अच्छा प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं। ऐसा नहीं है कि हम पहली बार इस तरह के हालात में पहुंचे हों । हम पहले भी इस तरह के हालात से वापसी कर चुके हैं । अ5यास में यह दिख जाता है, ड्रेसिंग रूम में अच्छी माहौल है और यह सकारात्मक संकेत है।’ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में जहीर ने दो मैचों में 25.20 के औसत से 10 विकेट चटकाये हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 15:40