इंग्लिश काउंटी टीम एसेक्स से जुड़ेंगे गौतम गंभीर

इंग्लिश काउंटी टीम एसेक्स से जुड़ेंगे गौतम गंभीर

इंग्लिश काउंटी टीम एसेक्स से जुड़ेंगे गौतम गंभीरनई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम से इन दिनों बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इंग्लिश काउंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के शेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए एसेक्स क्लब से जुड़ गए हैं। एसेक्स ने खराब प्रदर्शन से उबरने के लिए धुरंधर सलामी बल्लेबाज गंभीर से करार किया है।

गंभीर ने गुरुवार को ट्वीट किया, नमस्कार दोस्तों, कल (शुक्रवार) से काउंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जा रहा हूं। वहां मैं एसेक्स ईगल्स क्लब के लिए खेलूंगा। एसेक्स के कोच पॉल ग्रेसन का मानना है कि गंभीर उनकी टीम को खराब प्रदर्शन से उबार सकते हैं। ग्रेसन ने कहा कि हम गौतम गंभीर के साथ करार करके बेहद खुश हैं। गंभीर 20 अगस्त को नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ होने वाले मैच से काउंटी चैम्पियनशिप की शुरुआत कर सकते हैं।

गंभीर काउंटी क्रिकेट के इस सत्र में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। हरभजन सिंह ने काउंटी चैम्पियनशिप के पिछले सत्र में पिछले वर्ष एसेक्स की तरफ से ही हिस्सा लिया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 15, 2013, 23:30

comments powered by Disqus