Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 10:09

लंदन : भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर इंग्लिश काउंटी के बाकी सत्र में खेलने के लिये कल फिर से एसेक्स क्रिकेट टीम से जुड़ जाएंगे। वह पारिवारिक कारणों से बीच में स्वदेश लौट आए थे।
भारतीय टीम में वापसी की कवायदों में लगे गंभीर एक सितंबर को स्वदेश लौटे थे लेकिन कल वह कैंटरबरी में उपस्थित रहेंगे जहां एसेक्स की टीम बुधवार से केंट के खिलाफ चैंपियनशिप मैच खेलेगी। क्लब की वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार, एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब घोषणा करता है कि गौतम वापस से क्लब से जुड़ रहे हैं। वह एक सितंबर को भारत लौट गये थे लेकिन केंट के खिलाफ बुधवार से होने वाले मैच से पूर्व वह टीम से जुड़ जाएंगे।
दिल्ली के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने स्वदेश लौटने से पहले ग्लूस्टरशर के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जमाया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 10:09