Last Updated: Saturday, August 10, 2013, 20:32

चेस्टर ली स्ट्रीट : तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के तीन शुरूआती झटकों से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक 75 रन पर तीन विकेट खो दिये। इंग्लैंड की 238 रन की पहली पारी के जवाब ऑस्ट्रेलिया अब भी 163 रन से पिछड़ रहा है। क्रिस रोजर्स 41 और स्टीवन स्मिथ 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। ब्राड ने सात ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये। उन्होंने कप्तान माइकल क्लार्क (6), सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (3) और उस्मान ख्वाजा (00) के विकेट चटकाये।
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में रात के 238 रन के स्कोर पर ही सिमट गयी। अंतिम खिलाड़ी जेम्स एंडरसन (16) को जैक्सन बर्ड ने दिन के खेल के दूसरे ओवर में बोल्ड किया। टिम ब्रेसनन 12 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम के लिये कप्तान एलिस्टर कुक 51 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने 20 ओवर में 42 रन देकर चार विकेट चटकाये। बर्ड और रेयान हैरिस ने दो दो विकेट प्राप्त किये जबकि शेन वाटसन और पीटर सिडल को एक एक विकेट मिला। इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट के ड्रा होने से एशेज ट्राफी हासिल कर चुकी है और पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनाये है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 10, 2013, 20:32