इंग्लैंड का वनडे सीरीज में सफाया - Zee News हिंदी

इंग्लैंड का वनडे सीरीज में सफाया




 

कोलकाता : ईडन गर्डन स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 95 रनों से पराजित कर दिया। इस तरह भारत ने पांच मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड को 5-0 से सफाया कर दिया। साथ ही इंग्लैंड में मिली हार का हिसाब भी बराबर किया।

 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 271 रन बनाए। इसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 75) की तूफानी अर्धशतकीय पारी शामिल है।

 

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 37 ओवर में 176 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से क्रेग कीसवेटर ने 63 और कप्तान एलिस्टर कुक ने 60 रनों का योगदान दिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी हुई।

 

कुक और कीसवेटर ने इंग्लैंड को बहुत अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था लेकिन एक के बाद एक विकेट गंवाने के कारण इंग्लिश टीम मुश्किलों में घिरती गई। इंग्लिश टीम ने कुक और कीसवेटर के अलावा जोनाथन ट्रॉट (5), इयान बेल (2), बेयर्सटो (2), रवि बोपारा (4), समित पटेल (18), मीकर (1) और फिन (2) के विकेट सस्ते में गंवा दिए। टिम ब्रेस्नन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कुक का विकेट 129 रनों के कुल योग पर गिरा था जबकि कीसवेटर 134, बेल 137 और ट्रॉट 137, बेयर्सटो 141, रवि बोपारा 155, ब्रेस्नन 156, समित पटेल 167, मीकर 174 और फिन का विकेट 176 के कुल योग पर गिरा। कीसवेटर ने 64 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया जबकि कप्तान कुक ने 61 गेंदों पर आठ चौके लगाए।

 

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा को चार और रविचंद्रन अश्विन को तीन विकेट मिले। मनोज तिवारी, सुरेश रैना और वरुण वरुण एरॉन को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले, कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 75) की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 271 रन बनाए। एक समय भारतीय टीम ने 80 रन के कुल योग पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन बाद के बल्लेबाजों के सराहनीय प्रदर्शन की बदौलत भारत एक सम्मानजनक योग पाने में सफल रहा।

 

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 69 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर नाबाद लौटे। धोनी ने सुरेश रैना (38) के साथ पांचवें विकेट के लिए 39 रन जोड़े जबकि रवींद्र जडेजा (21) के साथ वह छठे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी करने में सफल रहे। इसके बाद धोनी ने प्रवीण कुमार (16) के साथ आठवें विकेट के लिए 16 गेंदों पर 44 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूती प्रदान की।

 

धोनी से पहले अंजिक्य रहाणे (42) और गौतम गम्भीर (38) ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़कर मनोवांछित शुरुआत दिलाई थी लेकिन 80 रन के कुल योग पर ही रहाणे, गम्भीर और विराट कोहली (0) पवेलियन लौट गए। इसके बाद सुरेश रैना (38) और मनोज तिवारी (24) ने चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़कर नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की। रैना ने 46 गेंदों पर पांच चौके लगाए। तिवारी ने 30 गेंदों पर चार चौके लगाए।

 

रहाणे और गम्भीर ने शानदार पारियां खेली। गम्भीर ने 46 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए जबकि इस श्रृंखला में शानदार फॉर्म में चल रहे रहाणे ने 61 गेंदों पर छह चौके लगाए। अंतिम समय में प्रवीण ने 12 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए। उनकी तथा धोनी के बीच हुई साझेदारी टीम के लिए बहुत काम की रही।

 

इंग्लैंड की ओर से समित पटेल ने तीन विकेट लिए जबकि स्टीवन फिन को दो सफलता मिली। टिम ब्रेस्नन तथा स्टुअर्ट मीकर को एक-एक विकेट मिला। पांच मैचों की इस श्रृंखला पर भारत 5-0 से कब्जा जमा लिया है। (एजेंसी)

 

 

First Published: Thursday, October 27, 2011, 11:54

comments powered by Disqus