इंग्लैंड की बादशाहत बरकरार - Zee News हिंदी

इंग्लैंड की बादशाहत बरकरार

कोलंबो : इंग्लैंड ने श्रीलंका पर आठ विकेट की जीत के साथ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट टीम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

 

आईसीसी ने कहा, ‘इंग्लैंड श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में आठ विकेट की जीत से दो टेस्ट श्रृंखला 1-1 से बराबर खेलकर अगले महीने अपने घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र की शुरूआत रिलायंस आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में नंबर एक टेस्ट टीम के रूप में करेगा।’ इंग्लैंड ने श्रृंखला की शुरूआत दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका पर दो अंक की बढ़त के साथ की थी। टीम को दो अंक का नुकसान उठाना पड़ा है और उसके दक्षिण अफ्रीका के बराबर 116 अंक हैं लेकिन दशमलव अंक तक गणना करने पर इंग्लैंड आगे है।

 

इंग्लैंड अगर कोलंबो टेस्ट हार जाता तो वह नंबर एक रैंकिंग गंवा देता। एक महीने से भी कम समय में यह दूसरा मौका है जब इंग्लैंड का नंबर एक टीम का स्थान खतरे में पड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 7, 2012, 16:09

comments powered by Disqus