इंग्लैंड के क्रिकेटर पनेसर पर पेशाब करने के लिए जुर्माना-Cricket ace Monty Panesar pees on bouncers after being booted out of Brighton nig

इंग्लैंड के क्रिकेटर पनेसर पर पेशाब करने के लिए जुर्माना

इंग्लैंड के क्रिकेटर पनेसर पर पेशाब करने के लिए जुर्मानाज़ी मीडिया ब्यूरो

लंदन : इंग्लैंड के स्टार स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर को पुलिस ने ब्राइटन में नाइट क्लब के बाउंसरों पर पेशाब करते हुए पकड़ा है। और इसके लिए उन पर इसके लिए जुर्माना लगाया गया है।

द सन अखबार के मुताबिक समीपी होव में रहने वाले पनेसर एशेज सीरीज में टीम की जीत का जश्न मना रहे थे लेकिन बीच के सामने बने बार में महिलाओं को परेशान करने की शिकायत मिलने के बाद उसे बाहर जाने के लिये कह दिया गया। बाद में उसने वहां खड़े बाउंसरों पर पेशाब किया।

सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने के लिये पुलिस ने जुर्माना लगाया है। इंग्लैंड के 31 वर्षीय इस स्पिनर ने बाद में माफी मांग ली। पनेसर के प्रवक्ता ने कहा कि अगर किसी तरह की गलती हुई है तो मोंटी उसके लिये माफी मांगना चाहता है। उसके काउंटी क्लब ससेक्स ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोंटी पनेसर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य हैं। वह इंग्लैंड टीम के बेहतरीन स्पिनर माने जाते हैं। हाल ही संपन्न हुई एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में वह प्लेइंग 11 में भी थे। वह इंग्लैंड की तरफ से अब तक 48 टेस्ट मैच खेलकर 164 विकेट हासिल कर चुके हैं। काउंटी क्रिकेट में वह ससेक्स की तरफ से खेलते हैं।

First Published: Wednesday, August 7, 2013, 18:25

comments powered by Disqus