इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत के साथ भाग्य?

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत के साथ भाग्य?

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत के साथ भाग्य?कोच्चि : भारतीय टीम कल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलेगी जो मेजबान के लिये काफी अच्छा मैदान साबित हुआ है। इसमें खेले गये छह वनडे में से चार भारत के पक्ष में रहे हैं।

भारत ने दो मैच गंवा दिये थे और 17 अक्तूबर 2010 को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अप्रैल 1998 में शुरूआती मैच में भारत ने पांच विकेट पर 309 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया था।

इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने अपने 10 ओवर में 32 रन देकर पांच विकेट चटकाये थे जो उनका गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था।

सात साल बाद तेंदुलकर फिर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी लेग स्पिन के लिये चर्चा का विषय बने थे, उन्होंने 50 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किये थे। उनकी गेंदबाजी में दोनों सर्वश्रेष्ठ पांच विकेट का प्रदर्शन इसी मैदान पर था।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नौ मार्च 2000 में मैच बड़े स्कोर वाला रहा था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 301 रन बनाये थे और भारत ने सात विकेट पर 302 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 16:13

comments powered by Disqus