Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 09:28

नई दिल्ली : चयनकर्ताओं पर खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर करने का दबाव है और ऐसे में खराब फार्म से जूझ रहे वीरेंद्र सहवाग का भारतीय टीम में स्थान खतरे में पड़ गया है। चयनकर्ता रविवार को जब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए टीम का चयन करेंगे तो इसमें चेतेश्वर पुजारा को जगह मिल सकती है।
संदीप पाटिल की अगुआई में सीनियर चयन समिति कल यहां बैठक करके 11 जनवरी से राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए टीम का चयन करेगी।
चयन समिति के सूत्रों के मुताबिक इस बात की अधिक संभावना है कि गंभीर और सहवाग में से एक को बाहर कर दिया जाए। बल्ले से महेंद्र सिंह धोनी के अच्छे प्रदर्शन के बाद फिलहाल उनकी कप्तानी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है।
रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा पर भी गाज गिर सकती है जो 50 ओवर के प्रारूप में कई मौके मिलने के बावजूद उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे हैं।
पुजारा को टीम में जगह मिलना लगभग तय है। उन्होंने राजकोट में मध्य प्रदेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा और इस दौरान 150 से 200 रन का सफर सिर्फ 17 गेंद में पूरा किया। इतना ही नहीं पहला मैच राजकोट में होना है जहां पुजारा ने अपने लगभग 90 प्रतिशत रन बनाए हैं।
जहां तक सलामी बल्लेबाजों का सवाल है तो सहवाग के नाम पिछले 10 वनडे में 23.80 की औसत से सिर्फ 238 रन दर्ज हैं जबकि गंभीर ने अपने पिछले 10 वनडे में दो शतक और दो अर्धशतक की मदद से 38.80 की औसत के साथ 388 रन बनाए हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 18:09