इंग्लैंड के साथ वनडे से सहवाग की हो सकती है छुट्टी, Virender Sehwag may be axed for England ODIs

इंग्लैंड के साथ वनडे से सहवाग की हो सकती है छुट्टी

इंग्लैंड के साथ वनडे से सहवाग की हो सकती है छुट्टीज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : मौजूदा दौर में फार्म से बाहर चल रहे टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इंग्लैंड के साथ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं।

इंग्लैंड के साथ श्रृंखला के लिए चयनकर्ता रविवार को टीम का चयन करेंगे। ऐसा समझा जाता है कि सहवाग के खराब प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं के पास इस ओपनर बल्लेबाज को टीम से बाहर रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

समाचार पत्र ‘टाइम्स आफ इंडिया’ के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘सहवाह बड़े खिलाड़ी हैं और चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि वह कोटला में रन बनाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए यदि सहवाग को बाहर किया जाता है तो टेस्ट टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठेंगे। ऐसे समय टीम में जब राहुल द्रविड़ एवं वीवीएस लक्ष्मण नहीं है तो टीम को रन बनाने वाले सहवाग की जरूरत है।’

सहवाग ही नहीं रोहित शर्मा एवं रवींद्र जडेजा जैसे कुछ खिलाड़ी भी खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रहे हैं। उनके चयन पर भी सवाल उठने लगे हैं। चयनकर्ता शर्मा एवं जडेजा के प्रदर्शन से भी खुश नहीं हैं।

टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा को एकदिवसीय मैचों में मौका दिया जा सकता है। वह मध्यक्रम में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं।

सहवाग को बाहर करने किए जाने पर गौतम गंभीर के साथ आजिंक्य रहाणे से ओपनिंग कराई जा सकती है। रविवार को दिल्ली में पाकिस्तान के साथ होने वाला एकदिवसीय मुकाबला सहवाग के एकदिवसीय करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। सहवाग यदि इस मुकाबले में रन नहीं बनाते तो उन्हें बाहर होने से शायद ही कोई बचा पाए।


First Published: Saturday, January 5, 2013, 15:42

comments powered by Disqus