इंग्लैंड को 232 रनों की बढ़त - Zee News हिंदी

इंग्लैंड को 232 रनों की बढ़त

सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक के नाबाद 182 रन की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

कुक का टेस्ट करियर का ये 19वां शतक है. इंग्लिश टीम ने काउंटी क्रिकेट मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इंग्लिश टीम ने पहली पारी में तीन विकेट पर 456 रन बनाकर 232 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

कुक ने 339 गेंदों पर 26 चौकों की मदद से 184 रन बनाए हैं. शुरुआत के दो मैचों में सिर्फ 19 रन बना पाने वाले कुक ने शानदार वापसी करते हुए कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस (87) के साथ पहले विकेट के लिए 186 और फिर इयान बेल (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े. तीसरे विकेट के लिए केविन पीटरसन (63)के साथ 122 रनों की साझेदारी हुई जबकि चौथे विकेट के लिए इयन मोर्गन (नाबाद 44) के साथ 82 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है.

मेजबान टीम ने स्ट्रास के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया था. स्ट्रॉस को अमित मिश्रा ने बोल्ड किया. एक ऐसी पिच, जिस पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारत के सभी 10 विकेट अपने नाम किए, भारत के तेज गेंदबाज सफलता हासिल करने के लिए तरसते नजर आए.

आखिरकार मिश्रा ने 176 गेंदों पर 13 चौके लगाने वाले स्ट्रॉस को चलता कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. स्ट्रॉस का विकेट 186 रनों के कुल योग पर गिरा. इसके बाद बेल और कुक ने कुल योग को 200 के पार पहुंचाया. बेल 43 गेंदों पर छह चौके लगाने के बाद प्रवीण कुमार की गेंद पर बोल्ड हुए. उनका विकेट 252 रन के कुल योग पर गिरा.

केविन पीटरसन 93वें ओवर की आखिरी गेंद पर 63 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें प्रवीण कुमार ने एलबीडब्लू आउट किया.

इंग्लिश टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 84 रन बनाए थे. स्ट्रॉस 52 और कुक 27 रनों पर नाबाद लौटे थे. पहले दिन मेजबान टीम ने 25 ओवर खेले थे. इससे पहले, दूसरे दिन का खेल मैदान गीला होने के कारण लगभग एक घंटे की देरी से शुरू हुआ.

मैच के पहले दिन बुधवार को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 224 रन बना सकी थी.

चार मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-0 से आगे है. उसने लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट 196 रनों से और ट्रेंट ब्रिज में खेला गया दूसरा टेस्ट 319 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया था.

First Published: Friday, August 12, 2011, 10:34

comments powered by Disqus