इंग्लैंड को हराकर टेस्ट में नंबर वन बना द. अफ्रीका

इंग्लैंड को हराकर टेस्ट में नंबर वन बना द. अफ्रीका

इंग्लैंड को हराकर टेस्ट में नंबर वन बना द. अफ्रीकालंदन : तेज गेंदबाज वर्नन फिलेंडर के पांच विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के आखिरी दिन मेजबान इंग्लैंड को 51 रन से हराकर दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन गया। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को ही दूसरे स्थान पर धकेला जिसे श्रृंखला में 0-2 की शिकस्त का सामना करना पड़ा।

फिलेंडर ने दूसरी पारी में 30 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड की टीम 346 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 294 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम की ओर से मैट प्रायर (73), जोनाथन ट्राट (63) और जोनाथन बेयरस्टा (54) ने अर्धशतक जड़े जबकि निचले क्रम में स्टुअर्ट ब्राड (37) और ग्रीम स्वान (41) ने भी उपयोगी पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

दक्षिण अफ्रीका ने द ओवल में पहला टेस्ट पारी और 12 रन से जीता था जबकि हैडिंग्ले में दूसरा टेस्ट ड्रा समाप्त हुआ था जिससे मेहमान टीम को दुनिया की नंबर एक टीम बनने के लिए यहां लार्डस में तीसरा और अंतिम टेस्ट सिर्फ ड्रा कराने की जरूरत थी। श्रृंखला में 2-0 की जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका 120 अंक के साथ आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि इंग्लैंड 117 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है।

इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 146 रन तक छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन प्रायर ने पहले ब्राड के साथ 62 और फिर स्वान के साथ 74 रन जोड़कर मेजबान टीम की उम्मीद बंधाई लेकिन उसे हार से नहीं बचा सके। इससे पहले कल चौथे दिन का खेल खत्म होने तक फिलेंडर ने इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास (01) और एलिस्टेयर कुक (03) को पवेलियन भेजकर मेजबान टीम का स्कोर दो विकेट पर 16 रन कर दिया था।

आज भी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही। फिलेंडर ने इयान बेल (04) को पहली स्लिप में कप्तान ग्रीम स्मिथ के हाथों कैच कराया जो अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए।

जेम्स टेलर (04) भी इसके बाद चौथा रन लेने के प्रयास में ट्राट के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हुए जिससे टीम का स्कोर 45 रन पर चार विकेट हो गया।

पहली पारी में 95 रन बनाने वाले बेयरस्टा ने इसके बाद ट्राट के साथ 89 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की। लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने बेयरस्टा को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 47 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके जड़े।

डेल स्टेन ने इसके बाद ट्राट को दूसरी स्लिप में कैलिस के हाथों कैच कराया। ट्राट ने 159 गेंद का सामना करते हुए सात चौकों की मदद से 63 रन बनाए। ब्राड ने इसके बाद कुछ अच्छे शाट खेले लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने चाय से पहले उन्हें पवेलियन भेजकर अपना पलड़ा भारी कर दिया। ब्राड जाक कैलिस की बाउंसर पर लांग लेग पर हाशिम अमला को कैच दे बैठे। यह इंग्लैंड के खिलाफ कैलिस का 50वां टेस्ट विकेट भी था।

प्रायर और स्वान ने इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने अंतिम सत्र में टीम का स्कोर सात विकेट पर 282 रन तक पहुंचाया लेकिन स्वान तेज रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए। उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के मारे।

दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद दूसरी नयी गेंद ली और फिलेंडर ने 83वें ओवर में लगातार गेंदों पर प्रायर और स्टीवन फिन (00) को पवेलियन भेजकर अपनी टीम को जीत और नंबर एक टेस्ट रैंकिंग दिला दी। प्रायर ने 130 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 20, 2012, 22:44

comments powered by Disqus