इंग्लैंड टीम का बर्ताव असंतुलित था - Zee News हिंदी

इंग्लैंड टीम का बर्ताव असंतुलित था

लंदन : इंग्लैंड के क्रिकेट कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि हाल में भारत दौरे पर उनकी टीम का बर्ताव असंतुलित था क्योंकि उन्होंने अति आक्रामकता बरती थी जो टीम की नीति के खिलाफ थी।

 

इंग्लैंड की टीम वनडे टूर पर सभी पांच मैच गंवा बैठी थी जिसके बाद उसके मैदान पर आक्रामक व्यवहार की काफी कड़ी आलोचना हुई थी।

 

फ्लावर ने द डेली मेल से कहा, ‘हां, हम अति आक्रामक थे, निश्चित रूप से। हम संतुलन नहीं बना पाये थे लेकिन अब इसे ठीक कर लिया जायेगा । खिलाड़ियों ने एक दूसरे को प्रेरित किया लेकिन यह अत्यधिक हो गया और यह हमारे समूह की मजबूती का हिस्सा है । लेकिन इस श्रृंखला में हम इसमें संतुलन नहीं बना सके। ’

 

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने कुछ युवा खिलाड़ियों को कहते सुना कि छींटाकशी भारतीय खिलाड़ियों को उनकी सहजता के स्तर से बाहर निकालने का प्रयास था ताकि वे कुछ गलती करें। लेकिन यह टीम की नीति नहीं थी। हमें अपनी भूमिका को गंभीरता से लेना चाहिए और मुझे नहीं लगता कि हमारा बर्ताव संतुलित था । ’

 

फ्लावर ने ग्रीम स्वान की आलोचना की जिन्होंने अपनी आत्मकथा में टीम के अपने साथी केविन पीटरसन पर अप्रिय टिप्पणी की थी । (एजेंसी)

First Published: Friday, November 18, 2011, 14:26

comments powered by Disqus