इंग्लैंड टीम पहुंची राजकोट, भारत के साथ पहला वनडे 11 जनवरी को, सुरक्षा के कड़े इंतजाम --Elaborate security for first India-England ODI in Rajkot

इंग्लैंड टीम पहुंची राजकोट, भारत के साथ पहला वनडे 11 जनवरी को, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इंग्लैंड टीम पहुंची राजकोट, भारत के साथ पहला वनडे 11 जनवरी को, सुरक्षा के कड़े इंतजामराजकोट : एलिस्टर कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम 11 जनवरी को पांच मैचों की श्रृंखला के एससीए स्टेडियम में होने वाले पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने के लिये दो भारतीय खिलाड़ियों के साथ यहां पहुंच गयी। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) के अधिकारी ने कहा, ‘‘कप्तान एलिस्टर कुक की अगुवाई वाली पूरी टीम और दो भारतीय खिलाड़ी इशांत शर्मा और गौतम गंभीर नयी दिल्ली से आज विशेष विमान से यहां पहुंचे जबकि बाकी खिलाड़ी (चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा को छोड़कर) रात तक पहुंच जायेंगे। पुजारा कर्नाटक के खिलाफ सौराष्ट्र यूनिवर्सिर्टी ग्राउंड में रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल मैच खेल रहे हैं और कल सुबह टीम से जुड़ जायेंगे। इंग्लैंड की टीम कार्यक्रम के अनुसार शाम में अभ्यास करेगी जबकि भारतीय खिलाड़ी कल सुबह अभ्यास करेंगे।

राजकोट के पुलिस निरीक्षक (ग्रामीण) प्रेमवीर सिंह ने कहा, चार पुलिस निरीक्षक और 25 उप निरीक्षक सहित 1300 पुलिसकर्मियों को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले एकदिवसीय मैच के लिए एससीए स्टेडियम में और इसके आसपास तैनात किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा इंतजामों को चार वर्गों में बांटा गया है। प्रत्येक वर्ग का निरीक्षण पुलिस निरीक्षक कैडर का अधिकारी करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लगभग 500 मीडियाकर्मी मैच को कवर करने आ रहे हैं और उनके लिए अलग से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि जिस होटल में दोनों टीमों को ठहराया गया है उसे किले में तब्दील कर दिया गया है और इसके आसपास 125 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

एससीए के मानद सचिव निरंजन शाह ने कहा कि एससीए ने बाउंड्री के समीप बाड़ नहीं लगाई है जिससे कि दर्शकों को मैच देखने को कोई परेशानी नहीं हो लेकिन दर्शकों पर करीबी नजर रखने के लिए 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 17:09

comments powered by Disqus