इंग्लैंड दौरे जैसा हश्र नहीं होगा : द्रविड़ - Zee News हिंदी

इंग्लैंड दौरे जैसा हश्र नहीं होगा : द्रविड़

पर्थ : लगातार दो हार से भारतीय टीम के मनोबल पर बुरा असर पड़ा है और सीनियर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई है कि यह दौरा पिछले साल के इंग्लैंड दौरे जैसा ना साबित हो जहां भारत चारों टेस्ट और वन-डे सीरीज हार गया था।

 

द्रविड़ ने पत्रकारों से कहा, ‘यह अहम है कि हमारा वह हश्र ना हो। उम्मीद है कि हम बेहतर खेल दिखा सकेंगे। हमने मेलबर्न में इसकी बानगी पेश की। हमें इंग्लैंड दौरे जैसी स्थिति से बचना होगा।’ उनके बोल्ड होने, सचिन तेंदुलकर पर सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक के दबाव और वीवीएस लक्ष्मण को बाहर करने की मांग के बीच भारत के लिए यह काम आसान नहीं लगता।

 

द्रविड़ ने कहा, ‘मैं कुछ चीजों पर मेहनत कर रहा हूं। तीन बार बोल्ड होने के बाद इस पर मेहनत करना जरूरी है। मैंने कुछ चीजों पर काम किया है लेकिन यह बहुत बड़ी बात नहीं है। मैंने इंग्लैंड दौरे के वीडियो देखे हैं और मुझे कुछ अलग नहीं लगता। यह इत्तेफाक भी हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि लक्ष्मण को बाहर करने की मांग का असर उनके खेल पर पड़ा है। मैंने तो नहीं देखा और ना ही लक्ष्मण इससे चिंतित है। यह खेल का हिस्सा है। ऐसा ही होता है। उम्मीद है कि वह आने वाले टेस्ट मैचों में अच्छा खेलेगा।’

 

उन्होंने कहा, ‘जहां तक सचिन के सौवें शतक की बात है तो वह इसे लेकर विचलित नहीं है। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। उसने मुंबई में 90 और पिछले दो मैच में 70 तथा 80 रन बनाए। वह शतक बना लेगा और यहां बनाता है तो सोने पर सुहागा होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 11, 2012, 15:10

comments powered by Disqus