Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 09:52

जोहांसबर्ग : दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान ग्रीम स्मिथ को विश्वास है कि वह इन गर्मियों में इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे। स्मिथ ने हाल में टखने की सर्जरी कराई है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने बयान जारी कर जुलाई-अगस्त में खेली जाने वाली इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में स्मिथ के खेलने की उम्मीद जताई है।
एक वेबसाइट ने स्मिथ के हवाले से लिखा है कि दक्षिण अफ्रीका के लिए इंग्लैंड दौरा महत्वपूर्ण है। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि इस दौरे तक मैं सौ फीसदी फिट हो जाऊंगा और टीम का नेतृत्व करने में सक्षम हो जाऊंगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम प्रबंधक मोहम्मद मूसाजी के मुताबिक, स्मिथ सर्जरी प्रक्रिया से अच्छी तरह उबर रहे हैं और उन्होंने इस सप्ताह से रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
जिस प्रकार उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है हम उससे खुश हैं। उनका लक्ष्य इंग्लैंड दौरे तक फिट होना है। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड दौरे पर दक्षिण अफ्रीकी टीम ती टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 15:22