Last Updated: Saturday, August 18, 2012, 08:53

लंदन : इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए। खेल खत्म होने तक एम. प्रायर 22 रन और जे. बायरस्टॉ 72 रन बनाकर खेल रहे थे।
इसके पूर्व पुछल्ले बल्लेबाजों की साहसिक पारियों से सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने वाले दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को झकझोर कर तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में अपना पलड़ा भारी कर दिया। वर्नोन फिलैंडर ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलकर 61 रन बनाये जबकि डेल स्टेन ने 26 और मोर्ने मोर्कल ने 25 रन का योगदान दिया जिससे दक्षिण अफ्रीका चोटी के बल्लेबाजों के नाकाम रहने के बावजूद 309 रन बनाने में सफल रहा।
स्टेन और मोर्कल ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया तथा चाय के विश्राम तक दो-दो विकेट हासिल किए जिससे इंग्लैंड 4 विकेट पर 94 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। इंग्लैंड ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे कप्तान एंड्रयू स्ट्रास (20) का विकेट लंच से पहले ही गंवा दिया था। उन्हें मोर्कल ने बोल्ड किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 18, 2012, 08:53