Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 03:37
अबूधाबी: इंग्लैंड के 250 रनों के जवाब में पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 230 रनों पर सिमट गई । इंग्लैंड ने 20 रन से यह मैच जीत लिया । पाकिस्तान की ओर से इमरान फरहत और मिसबाह उल हक ने 47.47 रन बनाये ।
पाकिस्तान की पारी का पहला विकेट 61 रन पर गिर गया । इंग्लैंड की तरफ से स्टीव फिन ने सर्वाधिक चार विकेट लिये ।
मोहम्मद हफीज और फरहत ने पहले विकेट के लिये 61 रन जोड़कर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलायी थी। एंडरसन ने हफीज को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। फरहत ने इसके बाद अजहर अली के साथ दूसरे विकेट के लिये 31 रन जोड़े। समित ने 12 रन के अंदर फरहत और यूनिस खान को आउट किया।
मिसबाह ने उमर अकमल के साथ पांचवें विकेट के लिये 37 रन की साझेदारी की लेकिन यह जीत के लिये पर्याप्त नहीं थी। शाहिद अफरीदी ने 18 गेंद पर इतने ही रन बनाये लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये। मिसबाह के आउट होते ही इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित हो गयी थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 11:50