इंग्लैंड में छाप छोड़ने को बेताब हैं इशांत शर्मा

इंग्लैंड में छाप छोड़ने को बेताब हैं इशांत शर्मा

इंग्लैंड में छाप छोड़ने को बेताब हैं इशांत शर्मा कार्डिफ : फार्म में वापसी की कवायद में जुटे भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा गुरुवार से यहां शुरू हो रही चैम्पियन्स ट्राफी में इंग्लैंड के अनुकूल हालात में अपनी छाप छोड़ने को बेताब हैं।

इंग्लैंड की पिचों पर गेंद के स्विंग और उछाल लेने की संभावना है और ऐसे में इशांत अपने रिकार्ड में सुधार की कोशिश करेंगे। इशांत इसके अलावा अपने कैरियर को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे।

इशांत ने कहा, ‘यहां के हालात मेरे लिए सही हैं। बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए यह चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं। इस बार सब कुछ मानसिक मजबूती पर निर्भर करेगा। अगर हम सही क्षेत्र में गेंद कर पाए तो विकेट मिलेंगे और नेट्स पर हम इसी पर ध्यान लगा रहे हैं।’

इशांत ने सोमवार को यहां स्वालेक स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। उन्होंने लगभग एक घंटे तक पूरी जान लगाकर गेंदबाजी की। इशांत निश्चित तौर पर अपने कैरियर की शीर्ष फार्म में नहीं है। इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एक मैच में उन्होंने चार ओवर में रिकार्ड 66 रन लुटाए।

श्रीलंका के खिलाफ एक जून को बर्मिंघम में हुए अ5यास मैच में इशांत ने छह ओवर में 41 रन खर्च किए और महेला जयवर्धने का विकेट हासिल किया।

इशांत ने हालांकि अभ्यास मैच में अपने प्रदर्शन को अधिक तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘हम तेज गेंदबाज कितने रन देते हैं यह अधिक मायने नहीं रखता लेकिन गेंद कई बार बल्ले के करीब से निकली यह इस बात का संकेत है कि तेज गेंदबाज गेंद को सही जगह पर पिच करा रहा है।’

इशांत दूसरी बार चैम्पियन्स ट्राफी में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले वह 2009 में दक्षिण अफ्रीका में तेज गेंदबाजी चौकड़ी का हिस्सा थे जिसमें आशीष नेहरा, आरपी सिंह और प्रवीण कुमार भी शामिल थे।

इस तेज गेंदबाज ने तब दो मैचों में तीन विकेट चटकाए थे और अब वह अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं। इशांत ने कहा, ‘मुझे एक जिम्मेदारी मिली है लेकिन मैं यह नहीं कह सकता कि मैं इस तेज गेंदबाजी आक्रमण का बॉस हूं। यह सामूहिक जिम्मेदारी होगी क्योंकि अन्य लोगों को भी प्रदर्शन करना होगा। हम सभी समान उम्र के हैं लेकिन आप कह सकते हैं कि भुवनेश्वर (कुमार) और विनय कुमार की तुलना में मैं कुछ अधिक अनुभवी हूं।’

इस तेज गेंदबाज को इरफान पठान से अच्छा साथ मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘इरफान भी काफी अनुभवी है। वह हालात का काफी अच्छा इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए यह कहना सही नहीं होगा कि मैं अकेले इस आक्रमण की अगुआई करूंगा।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 4, 2013, 18:14

comments powered by Disqus