इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान, सहवाग बाहर, Sehwag axed, Pujara included in ODI squad for England series

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान, सहवाग बाहर

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान, सहवाग बाहरनई दिल्ली : वीरेंद्र सहवाग को इंग्लैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया जबकि उनकी जगह चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया गया है।

टीम का चयन पहले तीन मैचों के लिए किया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले बाकी सभी खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा गया है। खराब फार्म में चल रहे गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को फिर मौका दिया गया है।

पिछले 10 मैचों में सिर्फ 238 रन बनाने वाले सहवाग का बाहर होना तय था। पाकिस्तान के खिलाफ आज तीसरे वनडे में उन्हें बाहर करके टीम प्रबंधन ने संकेत दे दिए थे। गंभीर इसलिए अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे क्योंकि चयनकर्ता एक साथ दोनों अनुभवी सलामी बल्लेबाजों को बाहर नहीं करना चाहते थे।

सहवाग ने 251 वनडे में 15 शतक समेत 8273 रन बनाए हैं। बढती उम्र के साथ हालांकि उनके रिफ्लैक्सेस धीमे पड़ गए हैं और वह लगातार खराब फार्म में चल रहे थे।

दूसरी ओर नौ टेस्ट में तीन शतक समेत 761 रन बना चुके पुजारा जबर्दस्त फार्म में चल रहे हैं। भारत ए और सौराष्ट्र के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी उन्होंने खूब रन बनाए हैं।

चैलेंजर ट्राफी के पिछले सत्र में भारत बी के लिये उन्होंने 158, 124 और 78 रन बनाये थे। अब तक वह 61 लिस्ट ए मैचों में 2735 रन बना चुके हैं। गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भुवनेश्वर कुमार, शमी अहमद और अशोक डिंडा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं।

आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और अमित मिश्रा के रूप में तीन स्पिनर टीम में होंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 6, 2013, 21:20

comments powered by Disqus