इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला कल से - Zee News हिंदी

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला कल से

 

लंदन : वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला कल से यहां लार्डस पर शुरू होगी जिसमें मेजबान बल्लेबाजों का पलड़ा भारी रहने की संभावना है । इंग्लिश सत्र की तरह यदि पिच सीमर्स की मददगार रही तो कैरेबियाई शीषर्क्रम को दिक्कतें हो सकती है । वेस्टइंडीज की टीम 2009 में जमैका में इंग्लैंड को हराने के बाद से 30 टेस्ट में से दो ही जीत सकी है ।

 

पिछले सप्ताह नार्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के हाथों मिली 10 विकेट से हार में कीरान पावेल ने दूसरा प्रथम श्रेणी शतक जमाया । वहीं चौथे नंबर के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो ने दो अर्धशतक बनाये । पावेल के सलामी जोड़ीदार एड्रियन बराथ और किर्क एडवर्डस हालांकि 26 रन ही बना सके । ऐसे में कैरेबियाई बल्लेबाजी का दारोमदार बहुत हद तक शिवनारायण चंद्रपाल पर होगा जो टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज हैं ।

 

चंद्रपाल हालांकि पांचवें नंबर पर उतरते हैं । अधिकांश मैचों में उस समय टीम संकट से जूझ रही होती है । उन्हें बल्लेबाजी क्रम में उपर उतारे जाने की अटकलें लगाई जा रही है । कोच ओटिस गिब्सन ने कहा, हमने इसके बारे में सोचा है । हमारी बल्लेबाजी की धुरी वह है और वह इस समय अपने स्थान पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है ।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 12:37

comments powered by Disqus