‘इंग्लैंड श्रृंखला में तेंदुलकर पर रहेगा फोकस’

‘इंग्लैंड श्रृंखला में तेंदुलकर पर रहेगा फोकस’

‘इंग्लैंड श्रृंखला में तेंदुलकर पर रहेगा फोकस’ नई दिल्ली : आस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का ‘लिटिल गॉड’ करार देते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में भारत के इस स्टार बल्लेबाज के प्रदर्शन पर सभी का ध्यान लगा रहेगा।

गिलक्रिस्ट ने पत्रकारों से कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम अभी परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। जिस तरह से शेन वार्न के जाने से आस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा शून्य पैदा हो गया था उसी तरह से भारतीय मध्यक्रम के बिग फोर में से अब केवल लिटिल गॉड (तेंदुलकर) ही खेल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में निश्चित तौर पर सभी का ध्यान उन पर टिका रहेगा।’

आस्ट्रेलिया के उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक यूनिवर्सिटी आफ वोलांगांग के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर यहां आए गिलक्रिस्ट ने यह टिप्पणी इस सवाल पर की कि भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि वर्तमान भारतीय टीम सबसे कमजोर है।

उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए यह चुनौती है क्योंकि उसके पास अब राहुल द्रविड, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली नहीं हैं। लेकिन सचिन को चुनौतियां पसंद हैं और इसलिए वह रणजी मैचों में खेल रहा है। इस श्रृंखला में हालांकि बराबरी का मुकाबला होगा क्योंकि इंग्लैंड की टीम भी एंड्रयू स्ट्रास जैसे खिलाड़ियों के संन्यास के कारण बदलाव के दौर से गुजर रही है। केविन पीटरसन की वापसी से हालांकि उसे मजबूती मिली है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 16:24

comments powered by Disqus