इंग्लैंड सीरीज के लिये भारतीय टीम का चयन रविवार को

इंग्लैंड सीरीज के लिये भारतीय टीम का चयन रविवार को

इंग्लैंड सीरीज के लिये भारतीय टीम का चयन रविवार को मुम्बई: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन रविवार को किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले के मुताबिक पाकिस्तान के साथ जारी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मैच छह जनवरी को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाना है और इसी के बाद चयन समिति इंग्लैंड के साथ होने वाली श्रृंखला के लिए टीम का चयन करेगी।

इंग्लिश टीम तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलकर स्वदेश लौट गई थी। अब उसे राजकोट में 11 जनवरी को पहला मैच खेलना है जबकि दूसरा मैच 15 जनवरी को कोच्चि में खेला जाएगा।

तीसरा मुकाबला 19 जनवरी को रांची में होगा। रांची में पहली बार एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। इसके बाद 23 जनवरी को भारत और इंग्लैंड की टीम मोहाली में भिड़ेंगी। पांचवां मैच 27 जनवरी को धर्मशाला में होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 3, 2013, 15:31

comments powered by Disqus