Last Updated: Monday, November 12, 2012, 17:09

दुबई : भारत अगर इंग्लैंड की टीम को आगामी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 या इससे अधिक अंतर से हरा देगा तो मेजबान टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दो पायदान की छलांग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच जायेगी।
वहीं इंग्लैंड की टीम अगर मेजबान टीम को अहमदाबाद में गुरूवार से शुरू हो रही श्रृंखला में 3-0 या इससे अधिक अंतर से हरा देगी तो वह शीर्ष स्थान बरकरार रखने में सफल रहेगी।
इंग्लैंड की टीम भारत में 1984-85 से पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने की कोशिश कर रही है, लेकिन अगर वह ऐसा करने में सफल होती है तो वह अपना वही पहला स्थान हासिल कर लेगी जो उसने कुछ महीने पहले दक्षिण अफ्रीका को गंवा दिया था।
हालांकि एलिस्टेयर कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम का शीर्ष पर वापसी करना प्रतिद्वंद्वी टीम आस्ट्रेलिया की कुछ मदद पर भी निर्भर करेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही है।
अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-0 , 2-0 या 2-1 से जीत जाती है तो वह नंबर एक टेस्ट टीम बन जायेगी।
आईसीसी द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार इंग्लैंड की टीम अगर भारत को 3-0 या 4-0 के अंतर से हरा दे तो वह माइकल क्लार्क की ऑस्ट्रेलियाई टीम को पछाड़ सकती है। अगर ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला 0-0 या 1-1 से बराबर रहती है तो ग्रीम स्मिथ की टीम शीर्ष स्थान बरकरार रखेगी। हालांकि इंग्लैंड की टीम प्रोटियाज को हटा सकती है, अगर वह भारत पर 3-0 या 4-0 के अंतर से जीत दर्ज कर ले।
वहीं दूसरी ओर अगर दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 या इससे बेहतर अंतर से जीत दर्ज करती है तो इंग्लैंड दूसरा स्थान हासिल करने की उम्मीद करेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 17:04