Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 15:39

अहमदाबाद : राहुल दीवान के शतक बनाकर नाबाद रहे जबकि इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के तीसरे दिन हरियाणा की पारी 333 रन पर सिमट गई। तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन और स्टुअर्ट मीकर ने तीन तीन विकेट लिये। इंग्लैंड एकादश ने पहली पारी में 188 रन की बढत बनाई।
राहुल ने 320 गेंद में 144 रन बनाये। उनके अलावा सिर्फ तीसरे नंबर के बल्लेबाज सनी सिंह (55) टिक सके। लंच तक हरियाणा का स्कोर सात विकेट पर 256 रन था। चंदरपाल सैनी ने सात चौकों की मदद से 35 रन बनाते हुए राहुल का साथ निभाया जिससे हरियाणा 300 के पार पहुंच सका। राहुल और सैनी ने 60 रन की साझेदारी की।
इससे पहले इंग्लैंड के 521 रन के जवाब में हरियाणा का मध्यक्रम टिक नहीं सका। कल के स्कोर चार विकेट पर 172 रन से आगे खेलते हुए हरियाणा ने लगातार विकेट गंवाये । अमित मिश्रा (17) और जयंत यादव (17) कुछ देर राहुल के साथ क्रीज पर रहे। वे घायल स्टीवन फिट की जगह खेल रहे स्टुअर्ट मीकर का शिकार हुए। विकेटों के लगातार पतन के बावजूद राहुल एक छोर पर डटे रहे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 15:39