इंग्लैंड-हरियाणा अभ्यास मैच: हरियाणा 256/7

इंग्लैंड-हरियाणा अभ्यास मैच: हरियाणा 256/7

अहमदाबाद : सलामी बल्लेबाज राहुल दीवान के शतक के बावजूद हरियाणा ने इंग्लैंड एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के तीसरे दिन आज लंच तक सात विकेट सिर्फ 256 रन पर गंवा दिये। इंग्लैंड के 521 रन के जवाब में हरियाणा का मध्यक्रम टिक नहीं सका। लंच के समय राहुल 112 और अमित वशिष्ठ आठ रन बनाकर खेल रहे थे।

कल के स्कोर चार विकेट पर 172 रन से आगे खेलते हुए हरियाणा ने लगातार विकेट गंवाये । अमित मिश्रा (17) और जयंत यादव (17) कुछ देर राहुल के साथ क्रीज पर रहे। वे घायल स्टीवन फिट की जगह खेल रहे स्टुअर्ट मीकर का शिकार हुए।

उधर दूसरे छोर से विकेटों का पतन देख रहे राहुल ने 267 गेंद में 14 चौकों की मदद से 112 रन बनाये। इंग्लैंड के लिये टिम ब्रेसनन ने तीन और मीकर ने दो विकेट लिये। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 10, 2012, 13:04

comments powered by Disqus