इंग्‍लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्‍ट टीम का ऐलान आज संभव

इंग्‍लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्‍ट टीम का ऐलान आज संभव

इंग्‍लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्‍ट टीम का ऐलान आज संभवज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

मुंबई : संदीप पाटिल की अगुवाई में नया चयन पैनल इंग्लैंड के खिलाफ 15 से 19 नवंबर तक अहमदाबाद में चलने वाले श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट के लिए सोमवार को टीम का चयन करेगा, जिसमें पूरी उम्मीद है कि युवराज सिंह भारतीय टेस्ट टीम में अपना स्थान दोबारा हासिल कर लेंगे।

हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि कैंसर के उपचार के बाद बाएं हाथ का यह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट की मुश्किलों को देखते हुए अपनी फिटनेस का खुद आकलन कर सकता है। और ऐसा असंभव ही लगता है कि चयनकर्ता उन्हें टीम से बाहर रखेंगे।

युवराज ने उस भारतीय टीम में वापसी की थी जो श्रीलंका में ट्वेंटी-20 विश्व चैम्पियनशिप में फ्लाप रही थी। इसके बाद उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हैदराबाद में खेले गए दलीप ट्राफी के मध्य क्षेत्र के खिलाफ मुकाबले में उत्तर क्षेत्र के लिये दोहरा शतक जमाया था। यहां ब्रैबोर्न स्टेडियम में मेहमान इंग्लैंड टीम के खिलाफ शुरुआती तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच में भारत ए टीम के लिए चुने जाने के बाद युवराज ने सात चौके और चार छक्के जमाकर 59 रन की शानदार पारी खेली और इसके बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले।

युवराज ने अपना पिछला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल कोलकता में खेला था। पूरी संभावना है कि वह एस. बद्रीनाथ की जगह टीम में होंगे जिन्हें संन्यास लेने वाले वीवीएस लक्ष्मण की जगह शामिल किया गया था। युवराज के लिये अंतिम एकादश में जिन खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा होगी, उनमें सुरेश रैना शामिल हैं, जिनके टीम में अपना स्थान बरकरार रखने की उम्मीद है। हालांकि वह क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में भारत ए की अगुवाई के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके थे और उन्होंने इस ड्रा मैच में 20 और नाबाद 19 रन बनाए थे।

रैना ने घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में एक अर्धशतक और दो बार इकाई अंक का स्कोर बनाया था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ बाहर खेली गई श्रृंखला के शुरुआती मैच में 78 रन के बाद वह पूरी तरह से असफल रहे थे और उन्होंने अंतिम चौथे टेस्ट में दो विकेट हासिल किए थे। टीम के अन्य सदस्यों में पीयूष चावला को छोड़कर सभी का अपना स्थान बरकरार रखने की उम्मीद है। 2008 में कानपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टेस्ट खेलने वाले चावला का श्रीकांत एवं कपंनी द्वारा उनका चयन हैरानी भरा था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की श्रृंखला के दौरान वह रिजर्व के तौर पर बैठे रहे थे।

First Published: Monday, November 5, 2012, 09:49

comments powered by Disqus