Last Updated: Thursday, January 17, 2013, 10:50
ज़ी न्यूज ब्यूरो वाशिंगटन : ओपेरा विन्फ्रे ने कहा है कि प्रतिबंधित साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग इंटरव्यू में उस साफगोई से पेश नहीं आए जैसी उन्हें उम्मीद है। उन्होंने कहा कि लांस आर्मस्ट्रांग से इंटरव्यू के दौरान उन्हें कई बातों पर हैरानी हुई और उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी। ओपेरा ने कहा कि ऐसा लगा कि कई सवालों का जवाब वह रटकर आए थे और याद करके दे रहे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वह उनके जवाबों से संतुष्ट थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आर्मस्ट्रांग ने ओपरा विनफ्रे को दिये इटरव्यू में प्रतिबंधित दवाओं के इस्तेमाल की बात कबूल की है। पिछले साल टूर दे फ्रांस के सातों खिताब गंवाने के बाद आर्मस्ट्रांग का ने पहला इंटरव्यू दिया था।
ओपरा विनफ्रे के साथ इंटरव्यू से पहले डोप कलंकित साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग ने लिवस्ट्रांग कैंसी चैरिटी के स्टाफ से व्यक्तिगत तौर पर माफी मांगी थी।
First Published: Thursday, January 17, 2013, 10:50