इंडियन ओपन महिला गोल्फ 30 नवंबर से

इंडियन ओपन महिला गोल्फ 30 नवंबर से

नई दिल्ली : शर्मिला निकोलेट और स्मृति मेहरा सहित भारत और दुनिया की कई शीर्ष महिला गोल्फर 30 नवंबर से यहां शुरू हो रहे हीरो इंडिया ओपन महिला गोल्फ टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की चुनौती की अगुआई अनुभवी लारा डेविस और गत चैम्पियन कैरोलीन हेडवेल करेंगी। इस टूर्नामेंट को भारतीय महिला गोल्फ संघ (डब्ल्यूजीएआई) के अलावा लेडीज एशिया गोल्फ और लेडीज यूरोपीय टूर से भी मान्यता मिली हुई है।

डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में होने वाले तीन ला़ख डालर इनामी इस टूर्नामेंट में कुल 108 खिलाड़ी भाग लेंगी जिसमें से 28 भारतीय होंगी। आयोजकों ने इस प्रतियोगिता के लिए अनुभवी तानिया वाधवा और युवा रिया नायर को वाइल्ड कार्ड दिया है जबकि तीन भारतीय एमेच्योर खिलाड़ी भी प्रतियोगिता का हिस्सा होंगी। टूर्नामेट के विजेता को 45000 डालर की राशि दी जाएगी।

इसके अलावा लेडीज यूरोपीय टूर से 45 जबकि एशियाई टूर से 35 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। एशियाई टूर में अकेले थाईलैंड से ही 30 गोल्फर मैदान में होंगी। डब्ल्यूजीएआई की महासचिव चंपिका सयाल ने कहा, कुल 108 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। भारत की 14 पेशेवर और तीन एमेच्योर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी। भारत से कुल 28 गोल्फर चुनौती पेश करेंगी।

शर्मिला और स्मृति के अलावा नलिनी सिंह सिवाच और वाणी कपूर जैसी खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। घरेलू सर्किल में मौजूदा सत्र में तीन खिताब जीतने वाली वाणी इंडियन ओपन को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, पिछला एक साल काफी अच्छा रहा और मैं इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं अपने घरेलू कोर्स पर खेलूंगी और मैं काफी आश्वस्त हूं। वाणी ने कहा, मुकाबला काफी कड़ा होगा। मेरा लक्ष्य शीर्ष 20 में जगह बनाना है। टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरूआत से दो दिन पहले स्किल चैलेंज का आयोजन भी किया जाएगा जबकि एक दिन पहले प्रो एम टूर्नामेंट होगा।

डब्ल्यूजीएआई इसके अलावा जम्मू एवं कश्मीर में गोल्फ को बढ़ावा देने के लिए वहां तीन चरण के आयोजन की योजना बना रहा है। इस साल भी लेडीज टूर के एक चरण का आयोजन श्रीनगर में किया गया था। भविष्य में श्रीनगर के अलावा कश्मीर और पहलगाम में भी टूर्नामेंट के आयोजन की योजना बनाई जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 23:01

comments powered by Disqus