Last Updated: Sunday, October 28, 2012, 16:57

ग्रेटर नोएडा : रेड बुल टीम के चालक सबास्टियन विटेल ने रविवार को फार्मूला वन विश्व चैम्पियनशिप के अंतर्गत आयोजित इंडियन ग्रां पी रेस जीत ली है। विटेल ने बीते साल भी इंडियन ग्रां पी जीता था।
जर्मनी के विटेल ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर आयोजित रेस में पहला स्थान हासिल किया जबकि फेरारी टीम के फर्नाडो अलोंसो दूसरे स्थान पर रहे। रेड बुल टीम के मार्क वेबर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
क्वालीफाईंग में 22वां स्थान हासिल करने वाले हिस्पानिया रेसिंग टीम के भारतीय चालक नारायण कार्तिकेयन ने इसी स्थान पर रेस समाप्त की।
भारतीय उद्योगपति विजय माल्या की फोर्स इंडिया टीम के चालकों ने आठवां और 12वां स्थान पाया। निको हल्केनबर्ग को आठवां स्थान मिला जबकि पॉल डी रिएस्ता 12वें स्थान पर रहे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 28, 2012, 16:57