Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 04:23
नई दिल्ली. भारत में पहली बार ग्रेटर नोएडा में आयोजित किए जा रहे फॉर्मूला-1 रेस से पहले दो सपोर्ट रेस का भी आयोजन किया जाएगा. 28 से 30 अक्टूबर तक यहां एफ-1 रेस होना है, इससे पहले जेके एशिया सीरीज और दिल्ली एमआरएफ चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा.
आयोजकों ने रेस का कैलेंडर जारी करते हुए कहा कि रेस का पहला अभ्यास सत्र 28 अक्तूबर कसे सुबह 10 बजे और दूसरा दोपहर दो बजे से होगा. तीसरा और आखिरी अभ्यास सत्र 29 अक्तूबर को 11 बजे यानी क्वालीफाइंग रेस से तीन घंटा पहले होगा. साठ लैप की रेस 30 अक्तूबर को दोपहर तीन बजे शुरू होगी.
इस तरह शुक्रवार को सुबह 8:45 बजे से ट्रैक पर गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. इस दिन सभी प्रकार की प्रैक्टिस रेस ही होंगी. एफ-1 की प्रैक्टिस रेस सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक और इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे तक होगी. शनिवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक भी यही होगा जबकि क्वॉलिफाइंग रेस दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक चलेगी. अंत में रविवार को शाम 3 बजे से पांच बजे तक एफ-1 रेस होगी.
दिल्ली चैम्पियनशिप और जेके एशिया सीरिज की दो रेस होंगी जो शनिवार और रविवार को होगी. जेपीएसआई के प्रबंध निदेशक और सीईओ समीर गौड़ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि हम भारत में पहली एफ-1 ग्रां प्री के आयोजन से रोमांचित हैं और इसे वर्ष की सबसे यादगार रेस बनाना चाहते हैं.
(एजेंसी)
First Published: Saturday, September 24, 2011, 09:54